सिरोही. राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत सोमवार को पहले दिन जिलेभर में कई जगह पौधरोपण कार्यक्रम हुए। इस दौरान लोगों ने उत्साह से पौधारोपण कर उनकी देखभाल करने और आमजन को प्रेरित करने का संकल्प लिया। अभियान के तहत रेवदर में 500, सिरोही में 100, मण्डार में 100, जावाल में 51, रायपुर में 50, कालन्द्री में 50, शिवगंज में 27, माउंट आबू 12, पोसालिया में 10, अनादरा में 7 एवं दांतराई में 6 पौधे लगाए।