Amritpal Singh की रिहाई को लेकर पिता Tarsem Singh ने कही बड़ी बात

2024-07-07 36

अमृतपाल सिंह के परिवार ने आज तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के साथ मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा की अमृतपाल सिंह की रिहाई के लिए प्रयत्न किए जा रहे हैं। जो अमृतपाल सिंह के एक्स अकाउंट से जो पोस्ट डाली गई है वह ठीक है। उन्होनें कहा की हम सभी सिख संस्थाओं से अपील करते है की अमृतपाल सिंह की रिहाई के लिए कोशिश करें और अगर सरकार रिहा नही करती तो शांति से संघर्ष करने के साथ साथ कोर्ट में भी जायेंगे। वहीं जत्थेदार तख्त श्री दमदमा साहिब के ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा की अमृतपाल सिंह को अब रिहा किया जाना चाहिए और देश में सिखों के प्रति नफरत का जो माहौल बनाया जा रहा है वह ठीक नही है। यूके में सिख सांसद बन रहे है लेकिन भारत में जो सिख सांसद बना है उसको जेल से बाहर नहीं निकाला जा रहा है। दो दिन पहले निहंग सिखों द्वारा हिंदू नेता पर हमले पर कहा की वह हिंसा के विरुद्ध हैं, लेकिन किसी को किसी धर्म के खिलाफ नही बोलना चाहिए। जिस कारण ऐसी घटना होती है।

#AmritpalSingh #TarsemSingh #DamdamaSahib #Punjab #GyaniHarPreetSingh

Videos similaires