राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हाथरस दुर्घटना के पीड़ितों को जल्द से जल्द मुआवजा राशि प्रदान करने के लिए पत्र लिखा है. बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा हाथरस की दुखद घटना पर राहुल गांधी दुर्भाग्यपूर्ण राजनीति कर रहे हैं यह अच्छी बात नहीं है. हाथरस की घटना पर जितनी तेजी से कार्रवाई की जानी चाहिए थी उतनी तेजी से योगी सरकार ने की है. पीड़ितों के घरों तक मुआवजा राशि पहुंचा दी गई है. राकेश त्रिपाठी ने कहा, जब राज्य सरकार एक्शन ले रही हो उसके बावजूद कठघरे में खड़ा करना और वोट बैंक तलाश करना यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.