Rahul Gandhi के Ram Mandir आंदोलन के लिए दिए बयान पर VHP ने साधा निशाना

2024-07-07 22

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अयोध्या को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महासचिव डॉ सुरेंद्र जैन ने कहा कि राहुल गांधी का ये बयान हिंदुओं को अपमानित करने वाले उनके षड्यंत्र का एक बड़ा हिस्सा है। रामजन्भूमि मुक्ति आंदोलन के लिए कहना कि ये आडवाणी जी की रथयात्रा से शुरू हुआ था, ये उस व्यक्ति की अज्ञानता का प्रतीक है और उसके वृहद षड्यंत्र का एक हिस्सा है। हिंदू समाज ने राम जन्मभूमि मुक्ति के लिए 1528 से ही संघर्ष प्रारंभ कर दिया था। जब बाबर ने वहां राम मंदिर को तोड़ा था और राहुल गांधी याद रखना ये संघर्ष तब तक निरंतर चला है जब सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2019 में राम जन्मभूमि अयोध्या को सौंप दी गई।

#ramjanmabhoomi #rammandir #ayodhya #ramjanmabhoomiaandolan #rahulgandhi #vishwahinduparishad #supremecourt

Videos similaires