विद्यालयों समेत सार्वजनिक स्थलों पर किया जा रहा पौधरोपण

2024-07-07 130

प्रतापगढ़. राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत जिले के विद्यालयों समेत सार्वजनिक स्थलों पर पौधरोपण किया जा रहा है। वहीं छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र के बसेड़ा गांव के मुक्तिधाम को आदर्श बनाने का काम गांव के एक सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक जगदीश आंजना कर रहे हंै। ये वर्ष भर पौधों को पानी पिलाते है और देखभाल भी करते है। समय-समय पर गांव के लोग और ग्राम पंचायत भी सहयोग करती है। सोहन लाल आंजना ने बताया कि मानसून की पहली बारिश होते ही गांव के लोगों को साथ लेकर उन्होंने पौधरोपण किया। सेवा ही जीवन का उद्देश्य सबको बताते हुए कर रहे है। सेवा कार्य शुक्रवार को गांव के पूर्व डेयरी अध्यक्ष कमल आंजना, परसराम आंजना, बहादुरङ्क्षसह आंजना, शांतिलाल सेन, कमलङ्क्षसह आंजना, शिवलाल लोहार, सुरेश कीर सहित कई लोगों को साथ लेकर पूरे मुक्तिधाम में पौधरोपण किया गया।
जलोदिया केलूखेड़ा बालिका विद्यालय में बताया पेड़ों का महत्व
छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र के जलोदिया केलुखेड़ा के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों व बालिकाओं ने विद्यालय में फलदार व छायादार पौधे का परिसर में पौधरोपण किया। अध्यापिका दुर्गा पुरोहित ने पौधारोपण के साथ बच्चों को पेड़ का महत्व समझाया। पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। इनकी रक्षा करना हमारा दायित्व है। जब तक पृथ्वी पर पेड़ों का अस्तित्व है, तब तक ही मानव सभ्यता का अस्तित्व है। इसलिए हमें पेड़ों की सुरक्षा करनी होगी।

Free Traffic Exchange

Videos similaires