Uttarakhand में बारिश के रौद्र रूप से प्रदेश की 257 Roads हुई बंद

2024-07-07 2

उत्तराखंड में इस बार मानसून ने आते ही अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। पूरे प्रदेश में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। सभी नदियां उफान पर हैं। पहाड़ तिनके की तरह नदियों में समा रहे हैं, तो कहीं सड़कों पर गिरा मलबा मार्गों को बंद कर रहा है। पूरे राज्य में अब तक 257 सड़कें बंद हो चुकी हैं। दो राष्ट्रीय राजमार्ग और 19 राज्यीय राजमार्ग सहित 110 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सड़कें भी ठप हो गई हैं। सड़कों की मरम्मत के लिए 229 जेसीबी और पोकलैंड मशीनें तैनात की गई हैं। सड़कों से मलबा हटाने के लिए भी कई टीमें तैनात की गई है।