एक दिवसीय दौरे पर रविवार को बाड़मेर पहुंचे बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं और संगठन के पदाधिकारी से मुलाकात कर चर्चा की। इस दौरान सर्किट हाउस में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने राहुल गांधी के लोकसभा वाले भाषण पर निशाना साधते हुए कहा कि आप किसी व्यक्ति विशेष के लिए कह सकते हो, किसी समाज विशेष के लिए कह सकते हो, किसी दल विशेष के लिए कह सकते हो लेकिन पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना मुझे लगता है कि इसमें कहीं ना कहीं विदेशी ताकतों का हाथ है। राहुल गांधी लगातार चीन से वार्तालाप करते हैं। इस तरह का बयान कहीं इसका नतीजा तो नहीं है, ऐसा बयान कोई अपरिपक्व राजनेता ही दे सकता है।
#rajasthanbjp #bjp #satishpunia #barmer #rahulgandhi #loksabha #china