Navi Mumbai और Panvel में मूसलाधार बारिश होने से कई इलाकों में भरा पानी, यातायात हुआ बाधित

2024-07-07 32

नवी मुंबई और पनवेल में सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है । बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है। आदई और सुकापूर क्षेत्रों के गांवों में पानी भर गया है और सड़कों और सोसाइटियों में भी बड़े पैमाने पर पानी जमा हो गया है। पानी भरने की वजह से यातायात में परेशानी हो रही है। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने पानी निकालने का काम शुरू कर दिया है साथ ही नागरिकों से सुरक्षित रहने की अपील की है। आपातकालीन सेवा विभाग और नगर पालिका लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

#Navi Mumbai #Panvel #Maharashtra news #Maharashtra weather #Maharashtra rains #mumbai weather #monsoon rain in Maharashtra #Maharashtra monsoon rain #maharashtra weather forecast