दुकानदार सामान लेकर भागे. . .तिरपाल-टेबल-काउंटर जब्त, बाजार में हड़कंप मचा

2024-07-06 4

नगर निगम ने दरगाह क्षेत्र से हटाए अस्थायी अतिक्रमण, चौड़ी नजर आईं सड़कें

अजमेर. मोहर्रम के मद्देनजर दरगाह बाजार व आसपास के क्षेत्र में शनिवार को नगर निगम व दरगाह पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान दुकानों के आगे लगी टेबल, काउंटर व तिरपाल आदि निगम की टीम ने जब्त किए। निगम टीम की कार्रवाई को देख बाजार में हड़कंप मच गया। दुकानदार दौड़-दौड़ कर अपना सामान समेटने लगे। सामान जब्ती के दौरान दुकानदारों व निगम कर्मियों के बीच कई बार तकरार भी हुई। करीब दो घंटे चली कार्रवाई के दौरान धानमंडी से ढाई दिन के झोंपडे तक अस्थायी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान मौके पुलिस बल मौजूद रहा। करीब 50 से अधिक दुकानों के आगे रखा सामान जब्त किया गया । निगम के दो मिनी ट्रकों में भर कर सामान निगम परिसर में भिजवाया।

Videos similaires