Britain में Conservative party की सरकारों पर Labour Party के नेता Virendra Sharma ने कसा तंज

2024-07-06 14

ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले भारतीय मूल के सांसदों में से एक, लेबर पार्टी के वीरेंद्र शर्मा का मानना है कि भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच संबंध देश के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के नेतृत्व में और मजबूत होंगे। स्टार्मर शुक्रवार को ऋषि सुनक की जगह ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने। आईएएनएस से खास बातचीत में वीरेंद्र शर्मा ने ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली कन्जर्वेटिव पार्टी की सरकार को लेकर कहा कि ब्रिटेन में रहने वाले भारतीयों समेत ब्रिटिश लोगों ने कंजर्वेटिव सरकार के कामकाज को देखा है। चुनाव परिणामों से पता चलता है कि अधिकांश ब्रिटिश लोगों ने दृढ़ता से महसूस किया कि ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव सरकार वह सरकार नहीं थी जिसे वे देखना चाहते थे और मुझे नहीं लगता कि भारतीयों समेत ब्रिटिश लोग, उस अर्थ में, उस पर विश्वास करते थे वो भी इसलिए क्योंकि आप एक ही मूल के हैं। आप इससे खुश तो होते हैं, गर्व भी महसूस करते हैं, लेकिन आप देखते हैं कि क्या यह व्यक्ति हमें वह देने में सक्षम है जो हम चाहते हैं।

#labourparty #britainelection2024 #britishpm #kierstarmer #virendrasharma #labourpartyleader #britainelections