Jamaat e Islami Hind oppos new 3 criminal laws: जमाअत-ए-इस्लामी हिंद ने देश में 1 जुलाई 2024 से लागू हुए तीन नए अपराधिक कानूनों का विरोध किया है. संगठन ने कहा है कि पुराने राजद्रोह कानून की तरह, यह नई धारा भी सुरक्षा चिंताओं की आड़ में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और असहमति को प्रभावित करेगी. साथ ही इसमें झूठे मामले दर्ज करने के लिए पुलिस अधिकारियों को जवाबदेह ठहराने का कोई प्रावधान नहीं है.