NDA सरकार गिरने के Lalu Yadav के दावे पर JDU के Niraj Kumar ने किया पलटवार

2024-07-06 0

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के एनडीए सरकार गिरने वाले बयान को लेकर जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका की ओर से सजा मुकर्रर होने के बाद लालू प्रसाद यादव ने भविष्यवक्ता का नया काम खोज लिया है। लालू जी भविष्यवक्ता बन गए हैं और हमारी उम्मीद है कि 10 नंबर जहां लालू जी निवास करते हैं वहां बिहार के आम लोगों से अनुरोध है कि जन्मपत्री लेकर जाएं कि लालू जी देखेंगे कि राजयोग है कि नहीं। अपना राजयोग नहीं देखे थे लेकिन दूसरे का राजयोग देखते हैं लेकिन खतरा इस बात का है कि लालू जी से मिलने जाए तो जमीन मत लिखिएगा। नीरज कुमार ने कहा कि 2029 तक सरकार चलेगी और लालू जी आप तड़पते रहिएगा और भ्रष्टाचारी जेल की सलाखों के पीछे जाते रहेंगे।

#neerajkumar #laluprasadyadav #jdu #rjd #ndagovernment #judiciary #nitishkumar

Videos similaires