ट्रक ड्राइवर बारिश के भरे पानी में हीरो बनने की कर रहा था कोशिश, देखते-देखते डूब गया; VIDEO हो रहा वायरल

2024-07-06 6,160

राजस्थान के टोंक जिले में एक ट्रक ड्राइवर की हीरोपंती उस पर ही भारी पड़ गई। जिले के पीपलू इलाके में लोगों के टोकने के बाद भी ड्राइवर बरसाती नाले के बीच सड़क से निकल रहा था। तभी वहां खड़े लोगों के देखते-देखते ट्रक तेज बहाब में बह गया और पलट गया। हालांकि इस घटना में चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचा ली।

Videos similaires