Chamoli जिले में लगातार बारिश के चलते कई जगहों पर बंद हुआ Badrinath Highway

2024-07-06 6

उत्तराखंड में मानसून का प्रभाव गहराता जा रहा है। राज्यभर में बारिश बारिश का दौर जारी है, जो रुक-रुक कर हो रही है। आज शनिवार को राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। नैनीताल सहित कई जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैं। वहीं बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे पर नाले उफान पर हैं, जिससे मार्ग बंद हो गया है और यात्रा बाधित हो गई है। चमोली जिले में शुक्रवार रातभर हुई बारिश शनिवार सुबह भी जारी रही। बदरीनाथ हाईवे भनेर पानी, छिनका, पीपलकोटी, पागलनाला, पिनोला और कंचनगंगा में बंद है। सैकड़ों यात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

#heavyrain #uttarakhand #mansoon #rain #rainalert #chamoli