साढ़े तीन घंटे में 3.1 इंच बारिश, बाजार में 100 दुकानों में भरा पानी, 25 लाख रुपए का नुकसान

2024-07-05 14

हिण्डौनसिटी. मानसून क्षेत्र में सक्रिय होने से शुक्रवार को झमाझम बारिश से शहर के बाजार से लेकर मुख्य मार्र्ग व कॉलोनियां जल मग्न हो गई। करीब साढ़े तीन घंटे तक हुई बारिश से बाजार में सौ से अधिक दुकानों ने पानी भर गया। इससे दुकानों में रखा सामान खराब हो गया। दुकान व गोदामों में करीब 25 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। शाम तक जलभराव रहने से कई बाजारों में दुकानें बंद रही। तहसील कार्यालय में 81 एमएम यानी 3.1 इंच बारिश रेकार्ड की गई है।

Videos similaires