problem of falling water level in water bodies : दिल्ली में इस बार पानी की किल्लत ने हर दिल्लीवासी को सोंचने के लिए मजबूर कर दिया कि दिल्ली में वॉटर बॉडीज में पानी की किल्लत का समाधान निकालने की सख्त जरूरत है. इस मुद्दे को लेकर हमारे संवाददाता भूपेंद्र पांचाल ने बात कि पर्यावरणविद एवं वैज्ञानिक डॉ. फैयाज ए. खुदसर से.