बृहस्पतिवार रात की तेज बारिश ने रुद्रप्रयाग में कहर ढा दिया है। जोरदार बारिश से केदारनाथ हाईवे के रुद्रप्रयाग अलकनंदा और मन्दाकिनी नदी के संगम स्थित 60 मीटर लम्बी सुरंग का ऊपरी हिस्सा ढह गया। सुरंग के बीचों बीच एक बड़ा छेद भी हो गया। पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने से सुरंग में बड़ा छेद हुआ है। इस रास्ते से केदारनाथ घाटी जाने वाले वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।