चांदनी चौक की जूलर्स एसोसिएशन की पहल, आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए नियुक्त किया निजी सिक्योरिटी ऑफिसर

2024-07-05 95

Chandni Chowk Jewelers Association Appoint security officer : दिल्ली के चांदनी चौंक बाजार के जूलर्स एसोसिएशन ने हाल के दिनों में हुई आपराधिक वारदातों को देखते हुए एक नई पहल की है. यहां कूचा महाजनी एसोसिएशन ने एक सेक्यूरिटी ऑफिसर या निजी जासूस को नियुक्त किया है. जो यहां की सुरक्षा के साथ दलाल कर्मचारियों पर भी नजर रखेगा और उनकी गतिविधियों की जानकारी फोटो, वीडियो सहित एसोसिएशन को देगा. ताकि, बाजार मे आने वाले ग्राहकों को सुरक्षित माहौल दिया जा सके.

Videos similaires