हाथरस भगदड़ मामले में राहुल गांधी पीड़ितों से मिलने गए लेकिन पीएम मोदी पीड़ितों ने से मिलने नहीं गए इस सवाल पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता पर हमेशा प्रश्न चिन्ह रहता है. प्रधानमंत्री भारत के क्रिकेट टीम को मिल सकते हैं जहां उत्सव होता है, आनंद होता है, जहां जीत होती है, वहां प्रधानमंत्री जाते हैं मिलते है अपने निवास स्थान पर सबको बुलाते हैं जैसे कि वह ट्रॉफी उन्होंने ही जीती है इस प्रकार से उनका बर्ताव रहता है. लेकिन जहां संकट है, लोग संकट में है, त्रासदी में है, चाहे मणिपुर, चाहे हाथरस, वाली घटना हो चाहे लोगों की पीड़ा हो वहां प्रधानमंत्री कभी नहीं जाते. भारतीय क्रिकेट टीम को मिलने के लिए प्रधानमंत्री के पास वक्त है मिलना भी चाहिए, मैं ऐसा भी नहीं कहूंगा कि नहीं मिलना चाहिए उनका हौसला बुलंद करना चाहिए, उनको आशीर्वाद देना चाहिए. लेकिन जिस राज्य से आप लोकसभा में चुन कर आए हो उस राज्य में इस देश की सबसे बड़ी त्रासदी हुई है और आप वह नहीं जा सकते, मणिपुर में नहीं जा सकते तो आप क्या कर सकते हैं? यही प्रधानमंत्री है हमारे उनको झेलना पड़ेगा
#sanjayraut #shivsenaubt #news #maharashtra #mumbai