पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है जिसके लिए 120 भारतीय खिलाड़ियों का दल पेरिस जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल के खिलाड़ियों के साथ बातचीत की और हौसला अफजाई की । इस दौरान पीएम मोदी ने जेवलिन थ्रो चैंपियन नीरज चोपड़ा से बात की। नीरज चोपड़ा ने पीएम मोदी को बताया की वो इस समय जर्मनी में हैं और उनकी ट्रेनिंग अच्छी चल रही है। उन्होंने कहा ओलंपिक से एक महीने दूर हैं और ट्रेनिंग बहुत बढ़िया चल रही है। मैं पेरिस जाने और अपने देश के लिए 100% देने के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार करने का प्रयास कर रहा हूँ क्योंकि हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने का अवसर चार साल में एक बार मिलता है।
#parisolympics2024 #pmmodi #olympics2024 #NarendraModi #NeerajChopra