राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के अंतर्गत मंगलवार को पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। कस्बे के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल के सहयोग से विद्यालय परिसर में विभिन्न किस्मों के पौधे लगाए गए। सामाजिक कार्यकर्ता मेघसिंह जैमला व प्रधानाचार्य अशोककुमार नागौरा ने नीम व बील्व पत्र के पौधे लगाकर अभियान की शुरुआत की। इसके बाद यहां उपस्थित स्टाफ व विद्यार्थियों की ओर से नीम, शीशम, गुलमोहर, खारी बादाम आदि किस्मों के पौधे लगाकर उनके रख-रखाव व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान हेतराम, भीखसिंह, दौलतसिंह, दिनेश, प्रेम, श्रीवल्लभ, मोहन आदि उपस्थित रहे। अभियान के दौरान विद्यालय परिसर में 100 पौधे लगाए जाएंगे।