पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “उत्तराखंड की चार धाम यात्रा राज्य के लिए लाइफ लाइन का काम करती है. इसलिए इस यात्रा को व्यवस्थित करने का काम सरकार की तरफ से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मानें तो पिछले 50 दिनों में 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चार धाम यात्रा में दर्शन कर चुके हैं. जबकि रजिस्ट्रेशन करने वालों का आंकड़ा करोड़ों में पहुंच चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा को और बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके और उत्तराखंड का धार्मिक पर्यटन बढ़ सके।