यूपी के हाथरस में हुए भगदड़ के हादसे में घायल महिलाओं के परिजनों ने मुआवजे की मांग की है। भगदड़ में घायल महिलाओं के परिजनों ने बताया कि घायलों की स्थिति ठीक नहीं है। परिजनों का कहना है कि शासन-प्रशासन की ओर से सहयोग के लिए संपर्क नहीं किया गया है। आईसीयू में भर्ती मरीजों की सेहत में सुधार होता नजर नहीं आ रहा है।
#Hathras #Ratibhanpur #Stampede #Stampedebrokeoutinsatsang #UttarPradesh #noida #districthospital