बीते शुक्रवार को दिल्ली में हुई तेज बारिश से निजामुद्दीन इलाके के कब्रिस्तान में भरा पानी,कई कब्रें हुई क्षतिग्रस्त

2024-07-03 45

water fillED IN Nizamuddin cemetery :दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित कब्रिस्तान में बीते शुक्रवार को हुईं बारिश से कब्रिस्तान में 6 फीट पानी भर गया. जिससे जलभराव से कब्रिस्तान में कई कब्रें क्षतिग्रस्त हो गई. पूर्व मेयर फरहाद सूरी की पहल पर नगर निगम की मदद से पानी की निकासी शुरू कर दी गई है. जल्द ही अलाके से पूरा पानी निकाल दिया जाएगा.

Videos similaires