यूपी के महोबा में एक परिवार अखंड पाठ कराने की तैयारी कर रहा था। मंदिर जाने से पहले पूरा परिवार पूजा की सामग्री एकत्र करने में जुटा था। पताका के लिए देवेंद्र ने हरा बांस काटकर घर लाया और उसे सीधा करने लगा। इसी बीच ऊपर से गुजर रही 33 केवी बिजली की लाइन में पताका में छू गई, जिससे करंट उतर आया और देवेंद्र की 22 सेकेंड में मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।