राहुल गांधी के हिंदुओं पर दिए गए बयान पर आध्यात्मिक गुरु स्वामी दीपांकर महाराज ने कहा, ये सुनकर कोई चुप कैसे रह सकता है, ये सिर्फ भारत में ही संभव है, उन्होंने किसी समुदाय को कुछ नहीं कहा, उन्होंने किसी ठाकुर को कुछ नहीं कहा, वरना वो सड़क पर आ जाते, उन्होंने किसी ब्राह्मण को कुछ नहीं कहा, वरना ब्राह्मण सड़क पर आ जाते. उन्होंने हिंदू समाज को कहा, इसलिए कोई सड़क पर नहीं आया. दीपांकर महाराज ने कहा, प्रधानमंत्री ने जिस तरह से हस्तक्षेप किया, वो उन्हें बाकी सबसे अलग बनाता है. इस सदन में जिस तरह की बातें हो रही हैं, सदन को चलाने में जो करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं, उसमें आम आदमी की बहुत सारी ऊर्जा भी लगी है, टैक्स भी लगता है, मेरा आपसे अनुरोध रहेगा कि आप अपने शोर-शराबे में आम आदमी की ऊर्जा, टैक्स और पैसे को नुकसान न पहुंचाएं
#swamidipankar #loksabha #rahulgandhi #pmmodi