Govandi M-East Ward Ke Illegal Bane Ghar Ko Le Kar Ward Officer & DO ki Enquiry Ki Jaye Mihir Kotecha Ne #Vidhansabha Me Kiya Sawal #vidhansabhasession2024

2024-07-02 0

गोवंडी में इल्लीगल कंस्ट्रक्शन पर करवाई करने के लिए विधानसभा में मिहिर कोटेचा की आवाज बुलंद 2 माला 3 माला 4 माला पर करवाई कब होगी करवाई BMC अधिकारियों पर भी करवाई की मांग

लोक सभा इलेक्शन से ही बीजेपी MLA मिहिर कोटेचा मानखुर्द, गोवंडी शिवाजी नगर पर अलग अलग टिपनियां करते नज़र आए शिवाजी नगर मानखिर्द विधानसभा के लोगो को कभी टोपी वाले गुंडे कभी बांग्लादेशी जैसे स्टेटमेंट से मीडिया में बात करते हुए दिखाई दे रहे थे


जिस को ले कर मानखिर्द शिवाजी नगर विधानसभा की जनता ने लोकसभा इलेक्शन में इस का जवाब अपने वोटिंग राइट्स से दिया

वही मिहिर कोटेचा विधानसभा में शिवाजी नगर मानखुर्द में आने इलाके गौतम नगर, लोटस कॉलोनी बैगनवाड़ी और रफ़ी नगर में 3 माला 4 माला बने हुए मकान पर करवाई करने की मांग करते हुए कहा के क्या उन पर करवाई की जाएगी उन्हों ने ये भी कहा के क्या M East वार्ड के वार्ड ऑफिसर और D O की इक्वायरी की जाएगी क्या

देखिए इस पूरे मामले पर और क्या कहा MLA मिहिर कोटेचा ने


ऐसी और अपडेट के लिए नुक्कड़ न्यूज़ को subscribe करे