बेरोकटोक दौड़ रहे ओवरलोड वाहन, जान की जोखिम से लोग अनजान

2024-07-02 76

हिण्डौनसिटी. करौली में मण्डरायल रोड एक दिन पहले सोमवार को हुए सडक़ हादसे में 9 जनों की मौत से लोग सिहर तो गए, लेकिन सबक नहीं लिया। मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों में बने स्टैण्डों से निजी वाहन क्षमता से अधिक यात्री बैठा कर सडक़ों पर सरपट दौड़ते नजर आए। गांव पहुंचने की जल्दी में लोगों को न जोखिम भरे सफर से गुरेज था न ही डग्गेमार वाहन चालक चिंतित था।

Videos similaires