चेन्नई. चेन्नई बीच से ताम्बरम के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन में यात्रियों से जबरन वसूली के आरोप में किन्नर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि किन्नर ज्यादातर उत्तर भारतीयों से जबरन वसूली कर रही थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया और पुलिस ने कार्रवाई कर किन्नर को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार जब ट्रेन गिण्डी रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो एक
किन्नर ट्रेन में सवार हुई और पैसे मांगते हुए ट्रेन में यात्रा कर रहे युवकों को धमकाने लगी। पेसे नहीं देने पर यात्री से मारपीट और हाथापाई की गई। इनसे परेशान होकर यात्री पल्लावरम में उतर गया।वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूचना मिलने के बाद ताम्बरम रेलवे पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की। जांच में पता चला कि ट्रेन यात्रियों से पैसे ऐंठने वाला किन्नर मणिकंडन उर्फ माधवी (34) है। रेलवे पुलिस ने उसे मंगलवार दोपहर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।