चेन्नई. चेन्नई के अडयार बस डिपो के पास मंगलवार दोपहर को अचानक एक एसी एमटीसी बस में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी बस आग का गोला बन गई और जलकर खाक हो गई। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ब्रॉडवे से कीलम्बाक्कम के बीच चलने वाली एमटीसी बस संख्या 109 अडयार बस डिपो की ओर जा रही थी। उसी दौरान बस में धुंआ निकलने लगा। अचानक लगी आग के चलते चालक ने बस को रोक दिया और सभी यात्रियों को उतार दिया। इस कारण कोई जनहानि नहीं हुई। आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। बस में लगी आग को देख वहां राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाकर आग को बुझाया लेकिन तब तक पूरी बस जल चुकी थी। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया बस में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही लग रहा है।