Hathras Bhagdad : कौन है नारायण साकार विश्व हरि भोले बाबा? जिनके सत्संग में हुआ हादसा? | Bhole Baba

2024-07-02 1

हाथरस में मंगलवार को शाम सत्संग में हुए एक बड़े हादसे में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की खबर हैं. सत्संग नारायण साकार विश्व हरि भोले बाबा का बताया जा रहा है. इस सत्संग में हजारों की तादाद में लोग जुटे थे. अचानक सत्संग में भगदड़ मच गई. चारों ओर चीख-पुकार मचने लगी. यह हादसा उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के सिकन्दराराऊ क्षेत्र में आयोजित सत्संग में हुआ है. ताजा जानकारी के अनुसार, अभीतक 27 लोगों के मरने की खबर है हैं. इसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है.

Videos similaires