दुर्ग पुलिस को महादेव ऐप सट्टा के मामले में एक और सफलता मिली है। क्राइम एडिशनल एसपी ऋचा मिश्रा ने बताया की पुलिस को इनपुट मिला कि भिलाई से युवक विनय यादव हैदराबाद से महादेव सट्टा ऐप का पैनल चला रहे हैं। इसके आधार पर टीम को हैदराबाद रवाना किया गया। लगभग चार दिन हैदराबाद में रहकर पुलिस ने लोकेशन सर्च कर एक मकान में छापेमारी की। जहां पैनल संचालित करते एक नाबालिग समेत छह युवकों को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दुर्ग ले जाया गया। आरोपियों में बी चंदू, अभिषेक वर्मा, हिमांशु चौहान, उदय, उमा, सुजीत साव समेत एक नाबालिग शामिल है। पुलिस ने उनके पास से 5 लैपटॉप, 18 मोबाइल, 4 एटीएम कार्ड, 5 लाख रुपये का सोने के जेवरात, एक ग्लेंजा कार और भारी मात्रा में अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। उसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपए आंकी गई है। उन्होंने कहा कि इन सभी आरोपियों के बैंक खातों में दो महीने में लगभग सवा करोड़ का कारोबार हुआ है।
#MahadevBettingApp #ChattisgarhPolice #CrimeBranch #RichaMishra