Rahul Gandhi के बयान पर Shiv sena UBT के मुखिया Uddhav Thackeray ने BJP को घेरा

2024-07-02 4

लोकसभा में राहुल गांधी के हिंदुओं को लेकर दिए बयान पर बवाल मचा है। बीजेपी उन पर हमलावर है, दूसरी तरफ कांग्रेस और इंडी गठबंधन के दल राहुल गांधी का बचाव करने में जुटे हैं। इसी कड़ी में शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि राहुल गांधी ने क्या गलत कहा, राहुल गांधी जी ने जो शिव की प्रतिमा दिखाई उस पर पाबंदी लगाई गई क्या यही हिंदुत्व है। हम भी जय श्री राम का नारा लगाते हैं। बीजेपी मतलब हिंदुत्व नहीं है, जो मैं हमेशा से कहता आ रहा हूं। हमारा हिंदुत्व पवित्र है, हिंदुत्व का बीजेपी ने एक गलत मतलब लगाने की कोशिश की।

#uddhavthackrey #shivsenaubt #rahulgandhi #hinduism #loksabha #parliamentsession #rahulgandhispeech

Videos similaires