18वीं लोकसभा के पहले सत्र में जोरदार बहस के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंदुओं को लेकर भाषण पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी ने हिंदू विचार की व्याख्या करते हुए कुछ लोगों को आईना दिखाया। उस आईने में उन लोगों ने अपना वीभत्स चेहरा देखा। हिंदू विचार में साहस है, अहिंसा है, सत्य है। गंगा की तरह यह विचार अनंतकाल से बहता चला आ रहा है। इस बहाव में ऋषि मुनियों की प्रज्ञता है। हमारे पूर्वजों के जीवन संघर्षों की कहानी है। है। हिंदू विचार को कोई कैद नही कर सकता। गंगा की तरह यह विचार बहता है तो स्वच्छ रहता है। इसे कई लोगों ने रोकने की कोशिश की। यह नहीं रुका। यह बहता रहा। यह विचार किसी पुस्तक, अनुष्ठान, आस्था, धर्म आदि में क़ैद नहीं किया जा सका। यह विचार हमारी माटी की जीवन शक्ति से उत्पन्न विचार है। हम हिंदू विचार को भाजपा की संकीर्णता में क़ैद नहीं होने देंगे।
#RahulGandhi #PawanKhera #Hinduism #Sanatan #NewParliamentSession