Rahul Gandhi के बयान पर BJP नेता Tarun Chugh ने साधा निशाना

2024-07-02 3

लोकसभा में राहुल गांधी के हिंदुओं को लेकर दिए बयान पर बीजेपी हमलावर है। तमाम प्रतिक्रियाओं के बीच पार्टी के नेता तरुण चुघ ने भी आईएएनएस से बातचीत करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उनके मित्र लगातार भारत, भारतीयता, सनातन और हिंदुत्व का अपमान करते आ रहे हैं। कभी सनातन एक महामारी है, कभी सनातन एक अभिशाप है और अब तो लोकतंत्र के मंदिर में राहुल गांधी ने सरेआम दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यता, विश्व को एक कुटुम्ब मानने वाली संस्कृति हिंदुत्व को लगातार गालियां दी हैं। शांति से जीने वाले हिंदुओं को हिंसक कहा है। कांग्रेस का हाथ निर्दोष सिखों के गलों को काटने वाला हाथ है। 1984 में सिखों का कत्लेआम कांग्रेस के गुंडों ने किया था, वो हैं हिंसक। भोपाल गैस कांड में लाशों का सौदा किया, वो हैं हिंसक, जिन्होंने भारत को सांप्रदायिकता की आग में धकेला वो हैं हिंसक।

#tarunchugh #bjp #rahulgandhi #hinduism #loksabha #parliamentsession #rahulgandhispeech