Adani Group-Hindenburg मामले में SEBI ने Hindenburg पर लिया एक्शन, कारण बताओ नोटिस जारी

2024-07-02 4

अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने साल 2023 में एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट में उसने अदाणी ग्रुप (Adani Group) पर स्टॉक मैनिपुलेशन से लेकर मनी लॉन्ड्रिंग जैसे कई आरोप लगाए थे. हालांकि, 2023 के अंत में अदाणी ग्रुप को इन आरोपों से छुटकारा मिल गया था. लेकिन अब हिंडनबर्ग एक बार फिर से चर्चा में हैं क्योंकि सेबी ने हिंडनबर्ग के खिलाफ एक्शन लिया है. क्या कुछ हुआ है. चलिए वीडियो में जानते हैं.

#SEBI #HindenburgResearch #AdaniGroup #AdaniHindenburg #adani #adanigroup #hindenburgreport #hindenburgresearch #hindenburgreportonadani #businessnews #livebusinessnews #sharemarket #stockmarket #trending #topnews
~PR.147~ED.148~HT.96~