हिण्डोली. हिण्डोली कस्बे में मंगलवार सुबह एक किसान की मौत के बादकस्बे में बवाल पैदा हो गया । यहां पर किसान वह उसका परिवार 4 दिन तक उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर उसके खाते की जमीन पर रास्ता बहाली की मांग को धरना दिया था।लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद शुक्रवार को धरना स्थगित कर दिया।