रथयात्रा से पूर्व 16 मकानों के जर्जरित हिस्सों को उतारा

2024-07-01 18

अहमदाबाद महानगरपालिका के एस्टेट विभाग की ओर से 16 मकानों के जर्जरित हिस्सों को दूर कर दिया गया। इनमें से सबसे अधिक दरियापुर वार्ड के हैं। एस्टेट विभाग के अनुसार रथयात्रा रूट पर सतर्कता बरतते हुए जर्जरित मकानों के हिस्सों को हटाया जा रहा है। साथ ही पुराने मकानों पर चेतावनी स्वरूप नोटिस भी लगाए गए हैं। जिन इलाकों में से पुराने मकानों के जर्जरित हिस्सों को हटाया गया है उनमें दरियापुर वार्ड में 12 मकानों के हिस्सों को उतारा गया है। जबकि खाडिया वार्ड संख्या एक व दो में दो-दो जर्जरित मकानों को उतारा गया।

Videos similaires