अहमदाबाद में बारिश, नरोडा में चार इंच गिरा पानी, कई इलाके अभी भी जलमग्न
अहमदाबाद. शहर में सोमवार को लगातार चौथे दिन बारिश हुई। रविवार के बाद सोमवार को भी कुछ इलाकों में भारी बारिश होने से कई इलाके जलमग्न नजर आए। निचले इलाकों में पानी भरने के कारण शहर में ट्रैफिक जाम भी हुआ। शाम को सबसे अधिक 104 मिलीमीटर (चार इंच से अधिक) बारिश नरोडा क्षेत्र में हुई, जबकि मणिनगर में भी ढाई इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई।