18वीं लोकसभा के पहले सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार बहस के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंदुओं को लेकर भाषण पर निशाना साधते हुए कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि, राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में हिंदुओ के लिए सामान नही है। इसीलिए कोई धर्माचार्य कांग्रेस से टिकट लेकर चुनाव नही लड़ता। हिंदू धर्म रक्षक होता है। जब अधर्म होता है तब हिन्दू धर्म के लिए लड़ता है। जैसे देवता असुरों का वध करते थे। हिन्दू हिंसक होता तो सारी दुनिया में हिंदुओं का राज होता। जैन,सिख, और बौद्ध ये सब समुदाय भी एक तरह से हिंदू ही हैं। हिंदुओं ने कांग्रेस को वोट दिया इस बार क्या वो भी हिंसक है?
#DevkiNandanThakur, #RahulGandhi, #parliamentsession #loksabha #hinduism