हिंदुओं को ‘हिंसक’ कहने को लेकर Rahul Gandhi पर बरसे Mahant Raju Das

2024-07-01 12

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा चल रही है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बहस की शुरूआत की इस दौरान उन्होंने सत्ता पक्ष को का कि वो हिंदू हैं ही नहीं और उन्होंने हिंदू धर्म को हिंसा और नफरत से जोड़ दिया। राहुल गांधी के इस बयान का जवाब देते हुए हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि राहुल के इस बयान की मैं निंदा करता हूं। राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए, आप हिंदू के साथ कभी बैठे नहीं, संवाद करते तो पता चलता। जब तक राहुल गांधी माफी नही मांगेंगे तब तक उन्हें सदन में बोलने का अधिकार नहीं होना चाहिए।

#parliamentsession #loksabha #rahulgandhi #hinduism #mahantrajudas #hanumangarhi

Videos similaires