Rahul Gandhi in Lok Sabha: राहुल गांधी का वो बयान जिस पर जवाब देने खड़े हुए Shah और Rajnath Singh?

2024-07-01 1

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हिंदुत्व को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि (महात्मा) गांधी मर चुके हैं और गांधी को एक फिल्म ने पुनर्जीवित किया है. क्या आप अज्ञानता को समझ सकते हैं? एक और बात जो मैंने देखी वो ये है कि यह (हिंदुत्व) केवल एक धर्म नहीं है जो साहस की बात करता है. सभी धर्म साहस की बात करते हैं.