सोमवार से देशभर में तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं। इन कानूनों से जुड़े तमाम सवालों और मुद्दों का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मैनें 2020 में सभी सीएम, सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश, चीफ जस्टिस, सभी कलेक्टर और नेता, अधिकारियों से सुझाव मांगे थे। मैनें खुद 158 बार विचार और मीटिंग करके बिल बनाया। 3 महीने इस पर चर्चा हुई। सभी सांसदो नें चर्चा में भाग लिया। बिल को संसद में पारित किया गया। इसको पॉलिटिकल कलर देना सही नहीं है और भी मुद्दे हैं राजनीति करने के लिए। जिसको जो कुछ भी कहना है, मेरा दफ्तर खुला है। मिलिये चर्चा करिये। मिलने से पहले रोड पर जाना ठीक नही है।
#Bhartiyanyaysanhita #bhartiyanagriksurakshasanhita #bharityasakshyaadhiniyam #threecriminallaws #amitshah #homeminister