पिछले साल संसद द्वारा पारित होने के बाद 1 जुलाई से नए आपराधिक कानून लागू हुए है। इन नए नियमों के तहत दिल्ली में पहली FIR भी हो गई है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 100 सालों के बाद अंग्रेजों को बनाए हुए कानून को हमने नकार दिया है। हमारे देश ने क़ानून तैयार किया है। प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को बधाई देता हूँ। पहले के कानून में अपराधी छूट जाते थे न्याय मिलने में देरी होती थी उसपर कंट्रोल लाया है देश में नई शुरुआत हुई है।
#Bhartiyanyaysanhita #bhartiyanagriksurakshasanhita #bharityasakshyaadhiniyam #threecriminallaws #DevendraFadnavis