Home Minister Amit Shah ने दी तीन नए आपराधिक कानूनों से होने वाले तकनीकी बदलाव की जानकारी

2024-07-01 10

सोमवार से देशभर में तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं। इन कानूनों से जुड़े तमाम सवालों और मुद्दों का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। अमित शाह ने कहा कि कम्प्यूटराइजेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। ई-रिकॉर्ड जेनरेट करने की प्रक्रिया हमने पहले ही चालू कर दी थी। इस बदलाव के अंतर्गत हमने नई तकनीक अपनाई है, जजों के सामने पेन-ड्राइव के जरिए चार्जशीट भी पेश की जाएगी। वीडियोग्राफी की अनुमति दी गई है। कोर्ट में हम ऑडियो और वीडियो के जरिए पेशी कर सकते हैं।

#Bhartiyanyaysanhita #bhartiyanagriksurakshasanhita #bharityasakshyaadhiniyam #threecriminallaws #amitshah #homeminister