सोमवार से देश में तीन नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम देशभर में लागू हो गए हैं। तमाम राजनेताओं और विशेषज्ञों की इन कानूनों को लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि ग़ुलामी के एक और प्रतीक का अंत हो गया है। भारतीय दंड संहिता के स्थान पर भारतीय न्याय संहिता आज से लागू हो गया। मैं पीएम मोदी का अभिनंदन करता हूँ। इस क़ानून में बहुत सारे प्रावधान किए गए हैं। FIR रिपोर्ट से फ़ैसला होने तक चीजों को टाइम लिमिट किया गया है। लोगों को जल्दी न्याय मिले, सही न्याय मिले। अब देश के लोगों को दंड संहिता में नहीं न्याय संहिता में न्याय मिलेगा।
#Bhartiyanyaysanhita #bhartiyanagriksurakshasanhita #bharityasakshyaadhiniyam #threecriminallaws #TokhanSahu #bjp