देश में लागू होने वाले Three New Laws की वरिष्ठ वकील Mohammad Amir Naqvi ने दी जानकारी

2024-07-01 27

आज से देशभर में तीन नए आपराधिक कानून लागू हो जाएंगे। जिस पर वरिष्ठ अधिवक्ता आमिर नकवी ने कहा, सरकार जब भी कोई नई चीज लाती है की उसकी आशा और उद्देश्य यही होता है समाज को फायदा करें । वहीं नए कानून आने से न्याय जल्दी मिलने के सवाल पर आमिर नकवी ने कहा मैं ये तो नही कह सकता कि क्या आसानी होगी या नहीं, क्योंकि हमारी न्याय प्रणाली बहुत अच्छी है और हमेशा से बहुत सक्षम है। लेकिन ये कह सकते हैं नए एक्ट लागू होने के बाद मामलों में थोड़ी तेजी आ जाएगी। हम उम्मीद करेंगे और इंतजार करेंगे जैसा कहा जा रहा है की इससे जल्दी न्याय मिलेगा और जल्दी निर्णय होगे। उन्होंने कहा नए कानून में जो कुछ भी दिया गया है ऐसी कोई चीज नहीं है जो पहले नहीं थी अगर सीआरपीसी के एक्ट को छोड़ दें तो बाकी जो अपराध पहले थे वही अभी भी हैं ।

#Threenewlaws #IndianPenalCode #newlaws #MohammadAmirNaqvi