“मैने कल ही कह दिया था Bharat जीतेगा”- Chandu Borde, Former Cricketer

2024-06-30 34

भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर T20 विश्व कप को अपने नाम कर लिया है। भारत की जीत पर पूर्व क्रिकेटर चंदू बोर्डे ने खुशी जताते हुए कहा कि भारत जिस तरह जीता है मैने कल ही कहा था कि भारत जीतेगा। टीम ने आखिर तक आत्मविश्वास नही खोया। ग्राउंड पर खिलाड़ियों का कॉन्फिडेंस दिख रहा था। राहुल द्रविड़ ने बहुत अच्छा मार्गदर्शन किया। क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी भूमिका अच्छे से निभाई है। विदेशी पिच पर खेलना काफी कठिन होता है। जिस तरह से युवा खिलाड़ी खेल रह हैं हमें आगे भी ऐसे ही अनमोल खिलाड़ी मिलते रहेंगे। जूनियर क्रिकेटर्स के लिए भी यह काफी प्रेरणादायक मैच था।

#T20worldcup2024 #T20WorldCup2024Final, #IndiaWonWorldCup #ChanduBorde

Videos similaires