दिल्ली मेट्रो के फेज़-IV कॉरिडोरों के निर्माण कार्य में आई तेजी,2026 तक 65 किलोमीटर नई लाइनों वाले कॉरिडोर खोलेने की है योजना

2024-06-30 38

work of Delhi Metro PhaseIV: दिल्ली मेट्रो ने फेज़-IV कॉरिडोरों के निर्माण कार्य में तेजी आयी है.दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की 2026 तक 65 किलोमीटर नई लाइनों वाले कॉरिडोर खोलेने की योजना है.कोविड महामारी के चलते 2020 से 2022 तक प्रभावित रहा. फिलहाल तीनों कॉरिडोर पर 50 फीसदी से अधिक काम हो चुका है. काम में तेज़ी लेन के लिए DMRC के अधिकारी निर्माण स्थलों का लगातार दौरा कर जायजा ले रहे हैं.