हिंदूवादी संगठनों ने सासंद असदुद्दीन ओवैसी का किया पुतला दहन,संसद में शपथ ग्रहण के दौरान जय फिलिस्तीन का नारा लगाने पर विरोध

2024-06-30 30

Hindu organizations PROTEST AGAINST OWAISI: दिल्ली के जंतर-मंतर पर सासंद असदुद्दीन ओवैसी का बजरंग दल समेत कई हिंदूवादी संगठनों ने पुतला दहन किया. बता दें कि ओवैसी ने संसद में शपथ ग्रहण के दौरान जय फिलिस्तीन का नारा लगाया था. हिंदूवादी संगठन ने प्रदर्शन और नारेबाजी कर इस पर अपना विरोध जताय.कई प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है.

Videos similaires